Saturday, January 30, 2010

Unknown Story of Tajmahal


This is the true, I strongly believe in that hope u will understand ...

बी.बी.सी. कहता है...........
ताजमहल...........
एक छुपा हुआ सत्य..........
कभी मत कहो कि.........
यह एक मकबरा है..........

ताजमहल का आकाशीय दृश्य......



cid:part1.00050203.06090602@oracle.com

आतंरिक पानी का कुंवा............
cid:part2.06030804.06010503@oracle.com
ताजमहल और गुम्बद के सामने का दृश्य cid:part3.09080704.08060501@oracle.com
गुम्बद और शिखर के पास का दृश्य.....
cid:part4.00030907.06080709@oracle.com
शिखर के ठीक पास का दृश्य.........cid:part5.03000607.02030403@oracle.com
आँगन में शिखर के छायाचित्र कि बनावट.....
cid:part6.05060808.06040700@oracle.com
प्रवेश द्वार पर बने लाल कमल........cid:part7.04050901.06080907@oracle.com
ताज के पिछले हिस्से का दृश्य और बाइस कमरों का समूह........cid:part8.08080100.03070300@oracle.com
पीछे की खिड़कियाँ और बंद दरवाजों का दृश्य........cid:part9.01040608.06050105@oracle.com
विशेषतः वैदिक शैली मे निर्मित गलियारा.....cid:part10.09070103.01050702@oracle.com
मकबरे के पास संगीतालय........एक विरोधाभास.........
cid:part11.09090907.02060108@oracle.com
ऊपरी तल पर स्थित एक बंद कमरा.........

cid:part12.06040805.05030906@oracle.com
निचले तल पर स्थित संगमरमरी कमरों का समूह.........
cid:part13.07080501.08010005@oracle.com
दीवारों पर बने हुए फूल......जिनमे छुपा हुआ है ओम् ( ) ....
cid:part14.06040703.01080607@oracle.com
निचले तल पर जाने के लिए सीढियां........
cid:part15.06000608.05080409@oracle.com
कमरों के मध्य 300फीट लंबा गलियारा..cid:part16.05080508.04010801@oracle.com
निचले तल के२२गुप्त कमरों मे सेएककमरा...cid:part17.07030700.04030709@oracle.com
२२ गुप्त कमरों में से एक कमरे का आतंरिक दृश्य.......

cid:part18.09000803.06080003@oracle.com

अन्य बंद कमरों में से एक आतंरिक दृश्य.. cid:part19.05050106.09010306@oracle.com

एक बंद कमरे की वैदिक शैली में

निर्मित छत......

cid:part20.09030504.02030904@oracle.com

ईंटों से बंद किया गया विशाल रोशनदान .....

cid:part21.09040606.07000907@oracle.com

दरवाजों में लगी गुप्त दीवार,जिससे अन्य कमरों का सम्पर्क था.....

cid:part22.03030105.09010503@oracle.com

बहुत से साक्ष्यों को छुपाने के लिए,गुप्त ईंटों से बंद किया गया दरवाजा......

cid:part23.03050306.09070004@oracle.com

बुरहानपुर मध्य प्रदेश मे स्थित महल जहाँ मुमताज-उल-ज़मानी कि मृत्यु हुई थी.......

cid:part24.00070208.06030602@oracle.com

बादशाह नामा के अनुसार,, इस स्थान पर मुमताज को दफनाया गया......... cid:part25.05090007.00040404@oracle.com


अब कृपया इसे पढ़ें .........


प्रो.पी. एन. ओक. को छोड़ कर किसी ने कभी भी इस कथन को चुनौती नही दी कि........


"ताजमहल शाहजहाँ ने बनवाया था"


प्रो.ओक. अपनी पुस्तक "TAJ MAHAL - THE TRUE STORY" द्वारा इस

बात में विश्वास रखते हैं कि,--

सारा विश्व इस धोखे में है कि खूबसूरत इमारत ताजमहल को मुग़ल बादशाह शाहजहाँ ने बनवाया था.....


ओक कहते हैं कि......


ताजमहल प्रारम्भ से ही बेगम मुमताज का मकबरा होकर,एक हिंदू प्राचीन शिव मन्दिर है जिसे तब तेजो महालय कहा जाता था.


अपने अनुसंधान के दौरान ओक ने खोजा कि इस शिव मन्दिर को शाहजहाँ ने जयपुर के महाराज जयसिंह से अवैध तरीके से छीन लिया था और इस पर अपना कब्ज़ा कर लिया था,,

=>शाहजहाँ के दरबारी लेखक "मुल्ला अब्दुल हमीद लाहौरी "ने अपने "बादशाहनामा" में मुग़ल शासक बादशाह का सम्पूर्ण वृतांत 1000 से ज़्यादा पृष्ठों मे लिखा है,,जिसके खंड एक के पृष्ठ 402 और 403 पर इस बात का उल्लेख है कि, शाहजहाँ की बेगम मुमताज-उल-ज़मानी जिसे मृत्यु के बाद, बुरहानपुर मध्य प्रदेश में अस्थाई तौर पर दफना दिया गया था और इसके ०६ माह बाद,तारीख़ 15 ज़मदी-उल- अउवल दिन शुक्रवार,को अकबराबाद आगरा लाया गया फ़िर उसे महाराजा जयसिंह से लिए गए,आगरा में स्थित एक असाधारण रूप से सुंदर और शानदार भवन (इमारते आलीशान) मे पुनः दफनाया गया,लाहौरी के अनुसार राजा जयसिंह अपने पुरखों कि इस आली मंजिल से बेहद प्यार करते थे ,पर बादशाह के दबाव मे वह इसे देने के लिए तैयार हो गए थे.

इस बात कि पुष्टि के लिए यहाँ ये बताना अत्यन्त आवश्यक है कि जयपुर के पूर्व महाराज के गुप्त संग्रह में वे दोनो आदेश अभी तक रक्खे हुए हैं जो शाहजहाँ द्वारा ताज भवन समर्पित करने के लिए राजा
जयसिंह को दिए गए थे.......

=>यह सभी जानते हैं कि मुस्लिम शासकों के समय प्रायः मृत दरबारियों और राजघरानों के लोगों को दफनाने के लिए, छीनकर कब्जे में लिए गए मंदिरों और भवनों का प्रयोग किया जाता था ,

उदाहरनार्थ हुमायूँ, अकबर, एतमाउददौला और सफदर जंग ऐसे ही भवनों मे दफनाये गए हैं ....

=>प्रो. ओक कि खोज ताजमहल के नाम से प्रारम्भ होती है---------

="महल" शब्द, अफगानिस्तान से लेकर अल्जीरिया तक किसी भी मुस्लिम देश में
भवनों के लिए प्रयोग नही किया जाता...

यहाँ यह व्याख्या करना कि महल शब्द मुमताज महल से लिया गया है......वह कम से कम दो प्रकार से तर्कहीन है---------


पहला -----शाहजहाँ कि पत्नी का नाम मुमताज महल कभी नही था,,,बल्कि उसका नाम मुमताज-उल-ज़मानी था ...


और दूसरा-----किसी भवन का नामकरण किसी महिला के नाम के आधार पर रखने के लिए केवल अन्तिम आधे भाग (ताज)का ही प्रयोग किया जाए और प्रथम अर्ध भाग (मुम) को छोड़ दिया जाए,,,यह समझ से परे है...

प्रो.ओक दावा करते हैं कि,ताजमहल नाम तेजो महालय (भगवान शिव का महल) का बिगड़ा हुआ संस्करण है, साथ ही साथ ओक कहते हैं कि----

मुमताज और शाहजहाँ कि प्रेम कहानी,चापलूस इतिहासकारों की भयंकर भूल और लापरवाह पुरातत्वविदों की सफ़ाई से स्वयं गढ़ी गई कोरी अफवाह मात्र है क्योंकि शाहजहाँ के समय का कम से कम एक शासकीय अभिलेख इस प्रेम कहानी की पुष्टि नही करता है.....


इसके अतिरिक्त बहुत से प्रमाण ओक के कथन का प्रत्यक्षतः समर्थन कर रहे हैं......
तेजो महालय (ताजमहल) मुग़ल बादशाह के युग से पहले बना था और यह भगवान् शिव को समर्पित था तथा आगरा के राजपूतों द्वारा पूजा जाता था-----


==>न्यूयार्क के पुरातत्वविद प्रो. मर्विन मिलर ने ताज के यमुना की तरफ़ के दरवाजे की लकड़ी की कार्बन डेटिंग के आधार पर 1985 में यह सिद्ध किया कि यह दरवाजा सन् 1359 के आसपास अर्थात् शाहजहाँ के काल से लगभग 300 वर्ष पुराना है...


==>मुमताज कि मृत्यु जिस वर्ष (1631) में हुई थी उसी वर्ष के अंग्रेज भ्रमण कर्ता पीटर मुंडी का लेख भी इसका समर्थन करता है कि ताजमहल मुग़ल बादशाह के पहले का एक अति महत्वपूर्ण भवन था......


==>यूरोपियन यात्री जॉन अल्बर्ट मैनडेल्स्लो ने सन् 1638 (मुमताज कि मृत्यु के 07 साल बाद) में आगरा भ्रमण किया.

No comments:

Post a Comment