![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh3TOKjR1RGqeneF0MyKZrlFcCygXPrBx0GPTSEQ0sVHRauBGyfZ9jMf1ykTpcfjyM66hh-358ttHrA31txZrY4VrKnfb6LkfDTx8rMi7PvSC4wmsv5iqYelDK1w6IcixM9ZVn-Zif8Ko6f/s320/congress.jpg)
भारतीय स्वतंत्रता-समर के अप्रतिम योद्धा चंद्रशेखर आजाद जी के भतीजे गणेश जी का कहना है कि सन 1947 में भारत को आजादी मिली ही नहीं थी |उनके अनुसार,कांग्रेस और फिरंगियों में एक करार हुआ था |जिसके तहत, अंग्रेजों ने भारत को ,100 वर्ष के लिए कांग्रेस को 'लीज ' पर दिया है| गणेश जी ने यह दावा अमर उजाला से एक खास बातचीत में किया |दिल्ली के नांगलोई निवासी गणेश मिश्रा ने बताया कि अंग्रेजों से करार के एवज में कांग्रेस धीरे-धीरे भारत का पश्चिमीकरण कर रही है |उनके पास इसके सभी दस्तावेज मौजूद हैं |यह सारे 'सबूत उन्होंने बाबा 'रामदेव 'को सौंप दिए हैं |
गणेश जी ने कहा कि भारतीयों को ''खाओ,पीओ और मौज लो की संस्कृति में ढाला जा रहा है,जिससे उनका मस्तिष्क तार्किक चिंतन न कर सके | उपभोक्तावादी नीति और सोच को बढ़ावा इसी क्रम में दिया जा रहा है |फ़िल्में और टीवी संस्कृति भारतीयों को उनकी जड़ों से काटने का काम कर रही हैं |देश को कर्जदार बनाया जा रहा है |विदेशी उत्पादों ,कंपनियों ,उद्यमियों के नाम पर देश में घुसपैठ कराई जा रही है |
अपने स्वावलंबन ,आत्मनिर्भर होने की दिशा में सोचा ही नहीं जा रहा है |कांग्रेस अपनी इसी सोच के चलते भगत सिंह ,सुखदेव ,राजगुरु आदि की फांसी पर भी मौन बैठी रही वह नहीं चाहती थी कि सच्चे राष्ट्रभक्त जिन्दा रहें ||
मित्रों ,हमें यह ज्ञात ही है कि जब भारत को आजादी प्रदान की गई थी, तो उसी दौर में ''लार्ड माउंटवेटेन ने किसी खास बातचीत में यह कहा था कि, भारत अपनी स्वतंत्रता को सौ वर्षों तक भी कायम नहीं रख पायेगा | दूसरी बात नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के असामयिक मौत की सच्चाई के सन्दर्भ में कांग्रेस के रवैये के परिप्रेक्ष्य में अगर हम इस खुलासे पर विचार करें तो हम पाते हैं कि गणेश जी के दावों में दम हैं |
उन्होंने इस दावे से सम्बंधित दस्तावेजों को राम देव बाबा को सौंप दिया है |अब बाबा के अगले कदम से इस खुलासे की पुष्टि होगी | यदि गणेश जी का यह आरोप सही है तो कांग्रेस पार्टी का यह अपराध अक्षम्य है |
Ravi Kasana
Btech & MBA
VILL & PO-JAwli,GHZ
ravikasana_1984@yahoo.com
mob-9716016510