Wednesday, April 13, 2011

''अमर शहीद श्री चंद्रशेखर आजाद के भतीजे गणेश मिश्रा का खौफनाक खुलासा ,'' 'भारत अंग्रेजों के पास 'गिरवी ' है


भारतीय स्वतंत्रता-समर के अप्रतिम योद्धा चंद्रशेखर आजाद जी के भतीजे गणेश जी का कहना है कि सन 1947 में भारत को आजादी मिली ही नहीं थी |उनके अनुसार,कांग्रेस और फिरंगियों में एक करार हुआ था |जिसके तहत, अंग्रेजों ने भारत को ,100 वर्ष के लिए कांग्रेस को 'लीज ' पर दिया है| गणेश जी ने यह दावा अमर उजाला से एक खास बातचीत में किया |दिल्ली के नांगलोई निवासी गणेश मिश्रा ने बताया कि अंग्रेजों से करार के एवज में कांग्रेस धीरे-धीरे भारत का पश्चिमीकरण कर रही है |उनके पास इसके सभी दस्तावेज मौजूद हैं |यह सारे 'सबूत उन्होंने बाबा 'रामदेव 'को सौंप दिए हैं |




गणेश जी ने कहा कि भारतीयों को ''खाओ,पीओ और मौज लो की संस्कृति में ढाला जा रहा है,जिससे उनका मस्तिष्क तार्किक चिंतन न कर सके | उपभोक्तावादी नीति और सोच को बढ़ावा इसी क्रम में दिया जा रहा है |फ़िल्में और टीवी संस्कृति भारतीयों को उनकी जड़ों से काटने का काम कर रही हैं |देश को कर्जदार बनाया जा रहा है |विदेशी उत्पादों ,कंपनियों ,उद्यमियों के नाम पर देश में घुसपैठ कराई जा रही है |

अपने स्वावलंबन ,आत्मनिर्भर होने की दिशा में सोचा ही नहीं जा रहा है |कांग्रेस अपनी इसी सोच के चलते भगत सिंह ,सुखदेव ,राजगुरु आदि की फांसी पर भी मौन बैठी रही वह नहीं चाहती थी कि सच्चे राष्ट्रभक्त जिन्दा रहें ||



मित्रों ,हमें यह ज्ञात ही है कि जब भारत को आजादी प्रदान की गई थी, तो उसी दौर में ''लार्ड माउंटवेटेन ने किसी खास बातचीत में यह कहा था कि, भारत अपनी स्वतंत्रता को सौ वर्षों तक भी कायम नहीं रख पायेगा | दूसरी बात नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के असामयिक मौत की सच्चाई के सन्दर्भ में कांग्रेस के रवैये के परिप्रेक्ष्य में अगर हम इस खुलासे पर विचार करें तो हम पाते हैं कि गणेश जी के दावों में दम हैं |

उन्होंने इस दावे से सम्बंधित दस्तावेजों को राम देव बाबा को सौंप दिया है |अब बाबा के अगले कदम से इस खुलासे की पुष्टि होगी | यदि गणेश जी का यह आरोप सही है तो कांग्रेस पार्टी का यह अपराध अक्षम्य है |

Ravi Kasana
Btech & MBA
VILL & PO-JAwli,GHZ
ravikasana_1984@yahoo.com
mob-9716016510

9 comments:

  1. pata nahee lease walee baat mae kitnee sachchai hai per haa soona hamne bhee hai wo bhee bachpan se. lekin yah ek sachchai hai ki congress ne es desh ko sabse jyada loota hai . aur yahee hal raha to es bat kee guarantee dee ja saktee hai k...i hamare uper koi baharee raj karane nahee aega kyo ki loote hue ko koi kya lootega.Es liye abhee samay hai hame abhee bhee sachet ho jana chahie aur hamare nae Gandhee Anna kaa sath dena chahie.

    Pardeep singh

    ReplyDelete
  2. देश की जो व्यवस्था है उस से कोई भी भारतीय नागरिक यह अनुमान आसानी से लगा सकता है के हमारा क्या अधिकार है हमारे देश में....भैया आपने जो लिखा वो शत -प्रतिशत सत्य है के हम आज पाश्चात्य संस्कृति के ग़ुलाम होते जा रहे हैं.....हम कहाँ जा रहे हैं य...े हमें गंभीरतापूर्वक सोचना चाहिए... ....आज के युग में एक ही हमारे समक्ष है श्री स्वामी रामदेव महाराज जी......उनकी बात हम सभी देशवासियों के हित की बात है.....और यह भी ज़रूरी है के हम अपने जड़ों से जुड़ें और भारतीय होने का गर्व ही नहीं करें बल्कि ऐसे युग का निर्माण करें के भावी पीढ़ी भी अपने पूर्वजों को याद करके गौरवान्वित महसूस करे...और गणेश जी ने जो मुद्दा उठाया है वो निहसंन्देह हमें यह विचार करने पर मजबूर करता है के हमारा संघर्ष अभी ख़त्म नहीं हुआ है....:-)

    Nanddita Pandey

    ReplyDelete
  3. गणेश जी के इस दावे को हम एक और सन्दर्भ में देखते हैं |देश को जब कथित आजादी मिली थी ,तो सबसे पहली समस्या कश्मीर मामले में उत्पन्न हुई |इस समस्या के अंतिम समाधान की ओर भारतीय सेना बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही थी |किन्तु कुछ पंडित जी टाइप लोगो ने हठ...धर्मिता का परिचय देते हुए पूरे देश के विरोध की परवाह न करते हुए, पूरे मामले को ,लार्ड माउंट वेटेन के कहने से संयुक्त राष्ट्र संघ को निर्यात कर दिया |हम जानते हैं कि यह समस्या आज भी नासूर की तरह बनी हुई है |दूसरी बात चाइना से युद्ध के सन्दर्भ में भी देखि जा सकती है |उसमे भी बच्चों के प्यारे चाचा जी की भूमिका बड़ी संदिग्ध है |उस समय लोगों के कहने पर भी पंडित जी ने सैन्य तैयारियों में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई |सिर्फ हिंदी -चीनी भाई भाई का सुमधुर गान ही गाते रह गए |ऐसे और भी कई मामले हैं |जिसमें, तत्कालीन नेतृत्व को कभी माफ नहीं किया जा सकता |

    Anurag Pandey

    ReplyDelete
  4. म गाँधी और नेहरु को कभी माफ़ नहीं कर सकते! ये सर्वविदित है की आज भारत का जो हाल है वो इन्ही दोनों की गलत नीतियों का परिणाम है/ आधुनिक भारत के इतिहास में अगर गद्दार नेताओ की गिनती की जाय तो गाँधी और नेहरु का नाम सबसे ऊपर होगा- यह एक कटु सत्य है! महान रास्ट्रवादी श्री नाथूराम गोडसे जी को शत शत नमन!

    Ashwini tripathi

    ReplyDelete
  5. oonchi oonchi baton se kisi ka pet bharta nahi.shabdban chalane se nahi,practical life jiyo ashwinbhai.Gandhi 2 second bhi nahi ban paoge.
    jism me pran ghut jayega,Gandhi hi sirf Gandhi hai jo pure duniya me jana jata hai.aapke desh ke kisi single Ideal leader ko yadi duniya pahchanti hai to wah hai M.K.Gandhi.....

    Biney Mishra

    ReplyDelete
  6. The family members of Most of Great Freedom Fighters could not get proper respect from countrymen due to this approach only. But no doubt only Family Members of Indira Gandhi could behave in proper manner that's why even today they get respect from 50% papulation of country.

    Sarvanada singh

    ReplyDelete
  7. mai ye nahi janta kya sach kya galat hai par mai ye jantahun ki hame azadi bhikh me mili hai.hame azadi apne aap se milni hoti to 1942 me hi mil jaati...aur jo azadi swabhimaan se nahi milti wo azadi nahi hoti wo indirectly gulami hi hai aur hum aaj bhi 8oo saalon ki gulami waali mansikta me ji rahe hai.

    Shriram tiwari

    ReplyDelete
  8. कमीने हैं वो लोग जो इसको वोट देते हैं.......पैसे की इतनी भिखमंगी छायी है कि अपने देश को गिरवी रख डाला....

    Abhishek sinha

    ReplyDelete
  9. According to me watever is written is 101 % truth. Ganesh is right. This was all preplanned game.

    Ankit sharma

    ReplyDelete