This Blog is a Platform for all Gurjar community People all around the World.We are a progressive community which had a glorious past and promising future. so to enlightene its glory lets conjoined our hands together to uplift the Gurjar samaaj in every sphere ...... Jai Gurjar Jai Bharat
Monday, October 3, 2011
हाय पैसा .....
हाय पैसा .....
हाय पैसा हाय पैसा
क्या क्या नाच नचाये पैसा |
इसको पाने सब हैं पागल
जाने ये क्या चीज़ है पैसा ||
जिसके पास जमा है पैसा,
उसके घर ही आये पैसा |
जिसके पास नहीं है पैसा,
उससे दूर ही जाये पैसा ||
बड़े बड़े महलों में जाकर,
हमने कुछ देखा है ऐसा |
बाबु खूब कमाए पैसा,
अम्मा खूब उड़ाए पैसा ||
झोपड़ियों में देखा जब तो ,
मंज़र कुछ पाया है ऐसा,
कमा रहा है सारा कुनबा,
फिर भी हर शय भूखे जैसा ||
बड़े बड़े बाज़ार सजे हैं ,
जिनको खूब लुभाए पैसा |
और पान की गुमठी की भी,
खासी शान बढ़ाये पैसा ||
कोई नहीं ये अब तक जाना,
क्या है चीज़ क़यामत पैसा,
है ग़रीब की रोटी पैसा ,
है अमीर की चाहत पैसा ||
क्या हैं ये धातु के टुकड़े,
और है क्या ये काग़ज़ जैसा |
जिसके बिना ना कुछ भी चलता,
लोग जिसे कहते हैं पैसा ||
Regards
Ravi Kasana
manager-technical
Delhi Transport Corporation
Vill & Po-Jawli,Ghaziabad
mob-9716016510
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment