Saturday, September 10, 2011

भारत में पढ़े लिखे लोगो की कमी नहीं है ! तो एक गणित बताइए ?


भारत में पढ़े लिखे लोगो की कमी नहीं है ! तो एक गणित बताइए ?
सरकार तम्बाकू ,गुटका ,सिगरेट ,और शराब बेचने को लाइसेंस देती है , जिस से सरकार को करोड़ो का रेव्नु मिलता है !
फिर वही सरकार प्रचार प्रसार पर करोड़ो खर्च करती है , की तम्बाकू गुटखा से कैंसर और मौत होता है ?
फिर कैंसर टीवी हो जाने पर सरकार स्वस्थ विभाग पर भी करोड़ो का खर्च करती है !
तो सरकार इन कम्पनियों को लाइसेंस देना हिन् बंद क्यों नहीं कर देती ? सरे रेव्नु का पैसा तो खर्च हो जाता है सरकार को बचता है क्या ?........हिसाब लगा , नहीं न ?
मैं बताता हूँ ..सरकार के मंत्रियों को बचता है ..कमीशन . १.लाइसेंस देने में ,२.प्रचार प्रसार के काम में ३.स्वस्थ विभाग में

1 comment:

  1. dhumrapan videshiyo ki den hai or unse hone wali bimariyo ke upchar bhi videshiyo ki den hai is ka matlab bharat ko kisi bhi prakar se khokla karo paiso se bhi or swasth se bhi...............ye videshi hote hi haramkhor hai maaf karna

    ReplyDelete