Friday, September 9, 2011

Know Your Money spent whereabout

.प्रश्न १ :- क्या आप जानते है की सरकार को जो पैसा मिनेरल रोयालिटी और सरकारी ज़मीन के किराये से आता है वो पैसा कहाँ जाता है?
उत्तर
:- इसका हिसाब अगर आप मांगने जायेंगे तो आपको कहीं नहीं मिलेगा. सिर्फ
सरकारी कार्यालयों में धक्के मिलेंगे. ये पैसा सीधे सरकारी खजाने में जाता
है और वह से गायब हो जाता है. अब ये कहाँ और कैसे गायब हो जाता है ये तो
सब जानते है.

प्रश्न २ :- ये कितना पैसा होता है?
उत्तर
:- ये लगभग ३०,००० करोड़ के करीब होता है. इतना पैसे सालाना भारत से लूटा
जाता है. वैसे आप ये ओ जानते होंगे के ३०,००० करोड़े में कितने जीरो लगते
है नहीं?? तो मै लिख देता हूँ ३०,०००,००,००,००,००० इतना सारा पैसा!!

अगर ये पैसा आपको मिले तो? जी नहीं मै मज़ाक नहीं कर रह हूँ ये पैसा आप का है और आपको ही मिलना चाहिए.

प्रश्न ३ :- लेकिन ये पैसा आपको कैसे मिलेगा?
उत्तर :- इस के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है सिर्फ मेरे बनाये इस ड्राफ्ट को सप्पोर्ट करें !
इस ड्राफ्ट का नाम ही MRCM (MINERAL ROYALITY FOR CITIZEN & MILITARY).
इस
ड्राफ्ट के तेहत एक ऐसा कानून बनाया जायेगा जिसके ज़रिये ये सारा (MINERAL
रोयालिटी का)पैसा (CITIZEN)जनता को और इसका थोडा हिस्सा हमारी शाशास्त्र
सेना बालों(MILITARY) को जायेगा.
तो आप सोचे रहे होंगे की अगर ये सारी जनता को और सेना को जायेगा तो आपको क्या मिलेगा. मै बताता हूँ !

मिनेरल रोयालिटी का पैसा = ३०,०००,००,००,०००
भारत की जनता = ८०,००,००,००० (गरीब भारतीय )
प्रति भारतीय = ३७५ - ४००

तो हर भारतीय ओ लगभग रु ४०० प्रति माह मिलेंगे.

प्रश्न ४ :- रु ४०० महीने से क्या लाभ होगा ?
उत्तर :- भारत में करीब ८० करोड़े लोग ऐसे है जो रोजाना रु २० कमाते है. उनके लिए तो ये बहुत ही उपयोगी होगा.
कम
से कम वो लोग भूक के कारण तो नहीं मरेंगे. अपने लिए न सही कम से कम अपने
इन भाइयों / बहनों के लिए ही इस ड्राफ्ट को सप्पोर्ट करें.
धन्यवाद.

No comments:

Post a Comment