Friday, September 9, 2011

गरीब और गरीबी का सम्मान / मजाक ?

गरीब और गरीबी का सम्मान / मजाक ?

दोस्तों मै यहाँ आपको दो दास्ताँ से रुबुरु करता हू जो की बिलकुल सत्य है :-

१. ये घटना गाँव बली जिला बागपत की है यहाँ स्वर्गीय तेज सिंह के लड़की की बारात सहारण पुर से आई थी तेज सिंह की विधवा पनती बलेश ने अपनी बेटी का रिश्ता एक समानित और सक्षम परिवार मै किया ११-०५-२०११ को बारात गाँव पहुच गयी बड़े ही अच्छे ढंग से बारात चढ़ी खाना खाया सब कुछ ठीक था अंत में जब बारात बिदाई का समय हुआ तो दोनों परिवार के समानित व्यक्ति इक्कठा हुआ और बारात बिदाई की रश्म होने लगी तभी दुल्हे के बाप ने एक शर्त रखदी की जैसा मै कहुगा वैसा ही आपको करना पड़ेगा नही तो बारात बिदाई नही होगी , ये सुनकर वह बैठे सभी लोगो के निचे से जमीन खिसक गयी और लड़की की माँ तो बेहोश होते होते बची , पता नही लड़की का ससुर क्या मांग बैठे , वह बैठे लोग सन्न थे की ये क्या हो गया , लड़के के पिता जी ने शर्त रखी की मै शादी मै .......................................... कन्यादान मै सिर्फ एक रुपये ही लुगा इससे ज्यादा कुछ नही अगर आपको ये मंजूर हो थे बोलो , ये बात सुनकर वह मोजूद लोगो की साँस में साँस आई , कुछ लोगो ने कहा आप ये सही नही कर रहे जब बेटी वाले अपनी कन्या का कन्यादान दे रहे है तो आपने मन नही करना चाहिए मगर वो नही मन और उसने कन्यादान मै दिए रूपये वापिस कर दिए और सिर्फ एक रुपया कन्यादान के रूप में रख लिया और लगन और चिट्टी के पैसे भी वापिस कर दिए उसमे भी सिर्फ एक एक रुपया रखा !

२. अब मै आप को दूसरी घटना से अवगत करता हू इस घटना में मै आपको उन लोगो का नाम नही बताउगा केवल जगह से अवगत करा देता हू ! सिकंदर बाद के पास नंगला गाँव है जिसके एक चौधरी अभी फरीदाबाद मै रह रहे है उनकी भांजी की शादी थी तो वो भात लेकर नॉएडा के सुनपुरा गाँव आये उन्होंने भात मै क्या दिया ये सुनकर आप चोक जायेगे सुनो उनका भात . २५ लाख रूपया नगद ,२ स्विफ्फ़ गाड़ी, ३ किलो चाँदी, २१ तोला सोना और बहुत सामान दिया ! आप इन दोनों तथ्यों के सुन चुके हो इन दोनों चौधरियो मै से आप किस को सम्मानित मानते है क्या इन दोनों ने गरीब और गरीबी का मजाक बनया है या उसका सम्मान किया है इन दोनों लोगो मै को सामाजिक व्यक्ति कहलायेगा आप की नजर मै अपने अपने विचार दे और गुर्जर समाज को कैसे सुधार जा सकता है ये व्याखान करे .......................

regards
Ravi Kasana
Manager-Technical
Delhi Transport Corporation(DTC)
vill & Po- Jawli,Ghaziabad
mob-9716016510

No comments:

Post a Comment